लंढौरा में पसरी गंदगी से लोग परेशान

लंढौरा के लोगों का कहना है कि कुछ लोग गोबर नालियों में बहा रहे हैं। जिसके चलते नालियों में दुर्गंध होने से घरों में बदबू आती रहती है। लोगों नगर पंचायत ईओ से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 2 Sep 2020 04:31 PM
share Share

लंढौरा के लोगों का कहना है कि कुछ लोग गोबर नालियों में बहा रहे हैं। जिसके चलते नालियों में दुर्गंध होने से घरों में बदबू आती रहती है। लोगों नगर पंचायत ईओ से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मोहल्ला पठान चौक निवासी यूसुफ, अबुल हसन, मुख्तयार खान, फरहा आदि का कहना है कि कुछ लोग पालतू पशुओं का गोबर नाली में बहा देते हैं। नालियां गोबर से अट जाती हैं। जिससे दुर्गंध होने पर राहगीरों और मोहल्ले के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है एक तरफ नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई और डेंगू जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ गन्दगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि महामारी के दौर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाना जरूरी है। नगर पंचायत ईओ राजेंद्र सैनी का कहना अगर किसी ने सफाई व्यावस्था बिगाड़ने का प्रयास किया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें