Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsPatients returned after the closure of civil hospital

सिविल अस्पताल बंद होने पर लौटे मरीज

मरीजों को वापस भेज दिया गया। कई मरीज सुबह ही पहुंच गए थे। उन्हें अस्पताल खुलने के बाद आने को कहा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 8 Oct 2020 04:10 PM
share Share
Follow Us on

दो नर्स के कोरोना संक्रमित आने के बाद तीन दिन के लिए बंद किए गए सिविल अस्पताल पहुंचे मरीजों को वापस भेज दिया गया। कई मरीज सुबह ही पहुंच गए थे। उन्हें अस्पताल खुलने के बाद आने को कहा गया है।

सिविल अस्पताल के कर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को दो नर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल को गुरुवार से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सिविल अस्पताल में इलाज कराने के लिए रुड़की सहित आसपास क्षेत्र से भी मरीज आते है। हर दिन ओपीडी में औसतन करीब 350 मरीज आते हैं। इसके अलावा टेस्ट, एक्सरे आदि कराने के लिए भी लोग आते हैं।

श्याम नगर निवासी ज्योति और सुदेश ने बताया कि डॉक्टर को दिखाने आए थे। यहां आकर पता चला कि अस्पताल को फिलहाल बंद किया गया है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि कोरोना को लेकर एहतियात बरती जा रही है। जिससे अस्पताल आने वाले लोगों को भी खतरा न रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें