चीनी खरीदने के लिए नहीं पहुंचा एक भी व्यापारी

नीलामी प्रकिया में घंटो तक भी कोई नहीं पहुंच पाया। बाद में नीलामी प्रकिया को निरस्त कर दिया गया। एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि आज की नीलामी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। चीनी नीलामी के लिये...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 10 Feb 2020 05:45 PM
share Share

तहसील में इकबालपुर शुगर मिल की चीनी नीलामी प्रकिया फिर नहीं हो पाई। एक भी खरीदार के नहीं पहुंचने पर पर नीलामी प्रकिया को स्थगित कर दिया गया।सोमवार को भगवानपुर तहसील में इकबालपुर मिल की चीनी नीलामी प्रकिया शुरू हुई। नीलामी प्रकिया में घंटों तक भी कोई नहीं पहुंच पाया। बाद में नीलामी प्रकिया को निरस्त कर दिया गया। एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि आज की नीलामी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। चीनी नीलामी के लिए मौके पर कोई खरीदार नहीं पहुंच पाया और इस नीलामी को निरस्त कर दिया। तहसील से नीलामी प्रक्रिया जुड़ने के लिए एक भी फार्म नहीं बिका। जिस कारण नीलामी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। मौके पर मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार नीतू कंडारी, उपजिलाधिकारी भगवानपुर संतोष कुमार पांडे, सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र कुमार, प्लांट हेड सुरेश शर्मा, नरेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। इससे पहले भी प्रकिया को खरीददार न मिलने के कारण स्थगित किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें