हरिद्वार में 12 को होगा सम्मान समारोह
रुड़की। शिक्षा का नया सवेरा और हरिद्वार यूनिवर्सिटी की ओर से 12 जनवरी को चतुर्थ
शिक्षा का नया सवेरा और हरिद्वार यूनिवर्सिटी की ओर से 12 जनवरी को चतुर्थ अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह हरिद्वार यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में नई शिक्षा नीति और शिक्षा की नई चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स ने बताया कि सम्मेलन में सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा पद्म श्री डॉ प्रेम चंद शर्मा, पद्म श्री कल्याण सिंह रावत, पद्म श्री सेठ पाल सिंह, प्रो अवनीश कुमार आदि भी शिरकत करेंगे। बताया कि शिक्षा का नया सवेरा शिक्षामेव जयते के ध्येय वाक्य को आत्मसात करने और शिक्षा व शिक्षकों की तश्वीर बदलने का सफल प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि डॉ यादवेंद्र नाथ मैमोरियल ट्रस्ट के प्रकल्प उदघोष: शिक्षा का नया सवेरा के बैनर तले नवाचारी शिक्षक सृजनात्मक प्रयासों से एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं। अभियान से जुड़े शिक्षक अपनी धुन में अपने स्कूलों को बदलने में लगे हैं। बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर से नवाचारी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।