कैडेट्स को एकता और अनुशासन के बारे में बताया
आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रुड़की के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज क
आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रुड़की के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शर्मा ने कैडेट्स को देश रक्षा, देश भक्ति जैसे कर्तव्यों का निर्वहन करने के बारे में बताया। एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर राजेश आर्य ने एनसीसी कैडेट्स को एकता, अनुशासन संबंधित जानकारियां प्रदान की। वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन आलोक कण्डवाल ने कैडेट्स को एनसीसी दिवस के बारे में विस्तृत से बताया। इस अवसर पर सहायक परीक्षा प्रभारी राजीव कुमार सैनी, शर्मिला नागर सचिन सैनी, जतिन त्यागी, ऋषिपाल सिंह, मांगेराम, सारिका सैनी, अलका, रश्मि कंडवाल, वासुदेव प्रसाद, आरती, दिविता, मनीषा, दीपा, ललित गर्ग, नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।