पौधरोपण और स्वच्छता अभियान चलाया
आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में एनसीसी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कैडेट्स ने पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया।
आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में एनसीसी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कैडेट्स ने पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि सफलता का प्रयास, सच्चे मन, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाना चाहिए। एनसीसी प्रशिक्षण एवं गतिविधियों द्वारा छात्रों का सामाजिक, मानसिक और शारीरिक विकास होता है, जो मजबूत, साहसी और विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यन्त आवश्यक है। उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी ने कहा कि एनसीसी संगठित एवं प्रशिक्षित युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है। जो समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के साथ-साथ युवाओं को सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करता है। इस अवसर पर कैप्टन विशाल शर्मा, सेकेंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, कैडेट वैष्णवी, अदिति, सिमरन, रुपल, कृष्णा, कार्तिक, रितिक, रुद्र, वंश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।