Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीNCC Day Celebrated at National Kanya Inter College Khanpur

खानपुर के कॉलेज में एनसीसी दिवस मनाया गया

खानपुर के नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस पर कार्यक्रम किया गया। कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने इसकी शुरुआत की। बताया की एनसीस

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 23 Nov 2024 03:35 PM
share Share

खानपुर के नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस पर कार्यक्रम किया गया। कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने इसकी शुरुआत की। बताया कि एनसीसी में बच्चे एकता, अनुशासन, कर्तव्य के प्रति समर्पण, निष्ठा और आत्म-बलिदान सीखते हैं। एनसीसी कैप्टन रविंद्र कुमार और डॉ. पारस कुमार ने राष्ट्रीय छात्र सेना के इतिहास तथा विकास के बारे में बताया। इससे पहले एनसीसी कैडैट अंशुराज, प्रिया, पायल, छवि, मानसी, आंचल, साक्षी, नैना, दिपांशी, सिमरन, संजना, आरती, लक्ष्मी, आकांक्षा, चांदनी, भावना, संजो, सूरज, मुस्कान, दिपांशु, प्रिंस, भोला, विरेन्द्र, रोहित ने मार्च पास्ट कर तिंरगें को सलामी दी। आंचल, खुशबू, निधि, अंजलि, विपाशा, स्वाति, ज्योति, दिपांशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार शर्मा, मीनू यादव, मुकेश कुमार, पंकज चौहान, मिनाक्षी, गायत्री, कुशमणि चौहान, सुधा रानी, बबीता देवी, अंजुली गुप्ता, डॉ रंजना, नूतन, रूबी देवी, अखिल वर्मा, अमित कुमार, विशाल भाटी, अशोक कुमार, सुन्दर का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें