Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीNCC Day Celebrated at Methodist Girls PG College Under Colonel Ramakrishnan Ramesh s Direction

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स नवाजे

84 यूके बटालियन के कर्नल रामाकृष्णन रमेश के नेतृत्व में मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में एनसीसी दिवस मनाया गया। प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को एनसीसी के महत्व के बारे में बताया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 23 Nov 2024 04:56 PM
share Share

84 यूके बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के निर्देशानुसार मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में एनसीसी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधिका जे सिंह, प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव, एनसीसी सीटीओ वंदना चौहान ने किया। प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए एनसीसी के बारें में विस्तार से बताया। सीटीओ वंदना चौहान ने बताया कि एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, समर्पण और आत्म बलिदान के मूल्यों को समाहित करता है। इस मौके पर उत्तम प्रदर्शन करने वाले सीनियर अंडर आफिसर उपासना को थल सेना कैंप दिल्ली में प्रतिभाग करने, कंपनी क्वार्टर मास्टर साक्षी, अंडर आफिसर अनीशा को पिथौरागढ़ में शूटिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल और सार्जेंट श्रुति को आर्मी अटेचमेंट कैंप में बेस्ट कैडेट्स अवार्ड प्राप्त करने पर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ता व कैडेट्स अम्बिका, रूपाली, अक्षु, प्रांजल, तनवी, ट्रेनिंग प्रशिक्षक संजय तिवारी, ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें