Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsNCC Cadet Vaishnavi Chaudhary Selected for Final Round of Idea and Innovation Republic Day Camp 2025

फाइनल राउंड में पहुंची कैडेट वैष्णवी

रुड़की। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के अधीनस्थ आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर की एसडब्ल्यू कैडेट वैष्णवी चौधरी ने नई दिल्ली में आयोजित आइडिया ए

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 14 Jan 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on

84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के अधीनस्थ आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर की एसडब्ल्यू कैडेट वैष्णवी चौधरी ने नई दिल्ली में आयोजित आइडिया एंड इनोवेशन रिपब्लिक डे कैंप प्रतियोगिता 2025 में उत्तराखंड निदेशालय एनसीसी की तरफ से प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 56 आइडिया एंड इनोवेशन प्रतिभागी चयनित होकर पहुंचे थे। इनमें से मात्र 15 प्रतिभागियों को ही अगले राउंड में स्थान प्राप्त हो पाया है। इसमें एसडब्ल्यू कैडेट वैष्णवी चौधरी का भी चयन किया गया। अब इन 15 प्रतिभागियों में भी चयनित सात प्रतिभागी अंतिम चरण तक की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पाएंगे। आइडिया एंड इनोवेशन को देश के सर्वश्रेष्ठ लोगों के सम्मुख प्रदर्शित करेंगे। इसमें रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव, थल सेना प्रमुख व भारत सरकार के कुछ चुनिंदा अधिकारी शामिल होंगे।

84 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने भी कैडेट वैष्णवी चौधरी के फाइनल राउंड में चयनित होने पर कैडेट के इनोवेशन की भरपूर प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, एनसीसी अधिकारी कप्तान विशाल शर्मा ने भी प्रसंन्नता जाहिर की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें