कॉलेज में बच्चों ने किया नशा न करने का संकल्प
लक्सर। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर लक्सर स्थित केवी इंटर कॉलेज में गोष्ठी आयोजित की। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छा
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर लक्सर स्थित केवी इंटर कॉलेज में गोष्ठी आयोजित की। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को नशे के नुकसान समझाए गए। प्राधिकरण के पीएलवी (पैरा लीगल वालंटियर) निशांत भसीन व निधि ने प्राधिकरण की निशुल्क कानूनी सेवाओं के बारे में बताया। कहा कि इसके लिए वे प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क भी कर सकते हैं। बाद में उन्होंने छात्र-छात्राओं को खुद कभी भी नशा न करने और दूसरों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान प्रधानाचार्य जेपी सिंह, संजय चौधरी, प्रमोद कुमार, अश्विनी शर्मा सहित काफी शिक्षक भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।