Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMurder Case in Landhaura Police File Charges Against Three Named Suspects and Four Unknowns

युवक की हत्या के मामले में तीन नामजद पर मुकदमा दर्ज

शुक्रवार देर शाम लेनदेन को लेकर हुए विवाद में चली थी गोली,शुक्रवार देर शाम लेनदेन को लेकर हुए विवाद में चली थी गोली गोली लगने से एक व्यक्ति की हो गई थ

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 1 March 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या के मामले में तीन नामजद पर मुकदमा दर्ज

लंढौरा में गोली मार कर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। भगवानपुर चंदनपुर निवासी नौशाद पुत्र कालू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार शाम को लंढौरा निवासी उसके साले ताजीम और इकराम पुत्र जाहिद पड़ोसी की कन्फैक्शनरी की दुकान पर खड़े हुए थे। उसी स्थान पर सन्नी व अंकुश उर्फ राझा निवासी मुंडलाना, विपुल उर्फ छोटा निवासी ब्रहमपुर जट खड़े हुए थे। किसी बात को लेकर इन लोगों की मेरे सालों के साथ कहासुनी हो गई। इस पर विपुल उर्फ छोटा तीन चार अन्य लोगों को लेकर मौके पर आ गया। आरोप है इन लोगों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से ताजीम पर तमंचे से गोली चला दी। गोली लगते ही ताजीम जमीन पर गिर गया। अपने भाई को बचने के लिए इकराम आगे बढ़ा तो आरोपियों ने इकराम को भी गोली मार दी।

आरोप है कि घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल हुए इकराम ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। जबकि छोटे भाई ताजीम की हालत भी गंभीर बनी हुई है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें