मंगलौर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने कमलजीत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तीन दिनों तक हड़ताल की। शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने कर्मियों की समस्याओं को सुना और उचित कार्रवाई का...
नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक अधिकारी कमलजीत के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और चार पालिकाकर्मियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे समाप्त करने की मांग को लेकर तीन दिनों से यहां सफाई कर्मी हड़ताल पर थे। शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा उनके बीच पहुंचे और कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कर्मियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि हड़ताल कर रहे कर्मियों से वार्ता की गई है। कर्मियों की जो भी मांगें है उसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। बता दें कि गुरुवार को पालिका कर्मियों व सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक वह धरना जारी रखेंगे। लगातार दो दिनों तक कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल के बाद शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी। तीसरे दिन भी दोपहर तक ये कर्मी हड़ताल पर रहे। हालांकि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त के साथ ही कर्मियों ने पुन: अपना कामकाज शुरू कर दिया। इस दौरान दीपक शर्मा, तारिक खान, संदीप कुमार, आस मोहम्मद, अजीज मलिक, रजत रावत, राकेश, शबनम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।