Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMotorcycle and Spice Grinding Machine Stolen in Village

बाइक रेडी समेत मसापा पिसाई की चक्की चोरी

झबरेड़ा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति की रविवार रात्रि मोटरसाइकिल रेडी तथा उसपर लगाई गई मसाला पिसाई चक्की चोरी हो गई। पीड़ित द्व

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 24 Feb 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
बाइक रेडी समेत मसापा पिसाई की चक्की चोरी

थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति की रविवार रात्रि मोटरसाइकिल तथा उसपर लगाई गई मसाला पिसाई चक्की चोरी हो गई। पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर देकर बाइक, रेडी तथा मसाला पिसाई की चक्की बरामद करने की गुहार लगाई है। ग्राम हिराहेडी निवासी टिंकू कुमार ने इकबालपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल रेडी बना रखी है। उसी में उसने मसाला पिसाई चक्की फिट कर रखी है। वह गांव-गांव जाकर मसाले पीसकर अपने परिवार की गुजर बसर करते हैं। रविवार शाम उसने प्रतिदिन की तरह अपनी बाइक ठेली को मोहल्ले में ही सड़क पर खड़ी की थी। जोकि चोरी हो गई है। इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखकर बाइक ठेली का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें