छात्रों को भविष्य में आने वाले रोजगार के अवसर बताए
मदरहुड विश्वविद्यालय की फार्मास्यूटिकल साइंस फैकल्टी ने तलवार फार्मा और आईजी फार्मा के साथ दो अनुबंध किए हैं। मुख्य वक्ता डॉ. विपिन कक्कड़ ने छात्रों को रोजगार के अवसर और फार्मा सेक्टर के नवीनतम...
मदरहुड विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस ने दो अनुबंध किए हैं। रुड़की स्थित तलवार फार्मा और आईजी फार्मा के निदेशक और मुख्य वक्ता डॉ. विपिन कक्कड़ ने फार्मेसी के छात्रों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. कन्नादासन और डॉ. कक्कड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य वक्ता डॉ. कक्कड़ ने फार्मेसी के छात्रों को भविष्य में आने वाले रोजगार के अवसर और फार्मा सेक्टर में नवीन बदलवाओं के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि नवीन तकनीकी और पीसीआई के नवीन नियमों के साथ-साथ सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के सभी मानकों का पालन करना भी जरूरी है। इसी अवसर पर फैकल्टी ऑफ फार्म्स्युटिकल साइंस और तलवार फार्म और आईजी फार्मा के साथ छात्रों को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए दो अनुबंध किए। कुलपति प्रो. व डॉ. नरेंद्र शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय उत्तम और उच्च शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के बेहतर भविष्य और प्लेसमेंट के लिए जानी मानी कंपनियों के साथ अनुबंध कर रहा है। पूर्व में भी विश्वविद्यालय ने कई अनुबंध किए हुए हैं जो छात्रों के लिए रोजगार प्रेरक रहे है। इस मौके पर कुलपति प्रो. व डॉ. नरेंद्र शर्मा और मुख्य वक्ता डॉ. कुक्कड़ ने दोनों अनुबंधों को साझा किया। इस अवसर पर कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अनुज शर्मा, डॉ. योगेन्द्र बहुगुणा, डॉ. सीमा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।