Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMissing Woman Case 30-Year-Old Guddi Disappears from Lalpur Village
खानपुर की 30 वर्षीय महिला लापता
लालपुर गांव के सुक्कड़ ने अपनी 30 वर्षीय बेटी गुड्डी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुड्डी बोल या सुन नहीं सकती और मानसिक स्थिति कमजोर है। उसकी शादी जनवरी में हुई थी, लेकिन पति ने उसे छोड़ दिया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 28 Sep 2024 03:16 PM
लालपुर गांव के सुक्कड़ ने खानपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी 30 वर्षीय बेटी गुड्डी बोल या सुन नहीं सकती है। उसकी मानसिक स्थिति भी कमजोर है। इसी साल जनवरी में उसने गुड्डी की शादी खानपुर के ही दल्लावाला गांव के व्यक्ति से की थी, पर कुछ दिन बाद ही वह उसको मायके छोड़ गया। इसी 10 जुलाई की रात बाप बेटी घर में सोए थे। सुबह जागने पर गुड्डी लापता मिली। बाप कई दिन तक उसे ढूंढता रहा, पर उसका कोई पता नहीं चला। एसओ खानपुर रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर पर गुड्डी की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।