आलम के पक्ष में मंत्री अग्रवाल ने मांगा वोट
रुड़की। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी परवेज आलम के पक्ष में शनिवार को मतदान की अपील की। उन्
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी परवेज आलम के पक्ष में शनिवार को मतदान की अपील की। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने और पार्टी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद करने का आग्रह किया। कहा कि भाजपा ने हमेशा लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं। जिनमें सड़कों का निर्माण, बिजली और पानी की व्यवस्था शामिल है । कार्यक्रम का संचालन संजय कश्यप ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में सागर गोयल, प्रमोद गोयल, सोहन सिंह राणा, रोमा सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।