मिल महाप्रबंधक ने लगाया दबाव बनाने का आरोप
धनश्री एग्रो प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्मी शुगर मिल महाप्रबंधक सुरेश शर्मा ने एक किसान संगठन से जुड़े दो लोगों पर अनावश्यक मांगों को...
इकबालपुर चीनी मिल महाप्रबंधक सुरेश शर्मा ने एक किसान संगठन से जुड़े दो लोगों पर अनावश्यक मांगों को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों ने मिल प्रबंधन से पिछले वर्ष चीनी मिल को बंद करने के आरोप में निकाले गए दो लोगों को दोबारा डयूटी पर रखने, चीनी मिल से पांच लाख रुपये प्रतिमाह वसूलने तथा क्रय केंद्रों से जो ट्रांसपोर्टरों के द्वारा गन्ना आ रहा है उससे अनावश्यक कमीशन की मांग करने के आरोप लगाए हैं। मिल प्रबंधन ने जब उनकी मांगों को मानने से इंकार किया तो इन्होंने चीनी मिल के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं क्षेत्रीय किसानों को चीनी मिल के खिलाफ गुमराह करने का कार्य किया है। साथ ही चीनी मिल को अनावश्यक रूप से बंद करने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं संगठन से जुड़े लोगों ने मिल महाप्रबंधक के आरोपो को निराधार बताया है। कहा कि वे किसानों के हकों की लड़ाई लड़ते हैं। इसलिए मिल प्रबंधन रंजिश रखने लगे हैं। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।