योगाभ्यास से छठे दिन की शुरुआत
रुड़की। मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठें दिन की शुरुआत भी योगाभ्यास से की गई। इसके बाद डॉ. मधुलिका द्
मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठें दिन की शुरुआत भी योगाभ्यास से की गई। इसके बाद डॉ. मधुलिका द्वारा स्वयंसेवी सेविकाओं के लिए एक स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं का रक्त परीक्षण किया गया। स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार एवं व्यायाम के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। शाम के सत्र में मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न रंगों और आकृतियों के माध्यम से मनमोहक डिजाइन बनाए। जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में सुंदर पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों की झलक देखने को मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।