नारसन में रात भर दहकी पॉलिथीन कंपनी
नारसन, संवाददाता। मंडावली के पास स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रविवार रात को लगी आग बुझाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

मंडावली के पास स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रविवार रात को लगी आग बुझाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू अभियान चलाया गया। दमकल विभाग की 15 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। 12 घंटे बीतने के बाद भी कंपनी से धुएं का गुब्बार निकलता रहा। हालांकि, अभी कंपनी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हाईवे पर मंडावली के पास इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित है। रविवार की देर रात पारदर्शी पॉलिथीन बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लगी थी। रविवार रात करीब दस बजे के आसपास लगी आग सोमवार सुबह दस बजे तक सुलगती रही। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग रुड़की, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश से कई गाड़ियां मंगाई गई। आगजनी से कंपनी को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। रविवार को अवकाश होने की वजह से कंपनी में वर्कर नहीं आए थे, इसलिए किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। कंपनी में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुंदर पाल ने बताया कि इस तरह की भीषण आग को कंट्रोल करने में काफी वक्त लगता है। आग बुझाने के लिए कर्मचारी रात भर मुस्तैदी के साथ डटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।