Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMassive Crowd of Pilgrims at Ajmer Sharif Urs and Nochandi Jumeraat

नोचंदी जुमेरात पर कलियर में उमड़े जायरीन

कलियर, संवाददाता। नोचन्दी जुमेरात और अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों की गुरुवार को क्षेत्र में भारी भीड़ रही।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 2 Jan 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on

नोचन्दी जुमेरात और अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों की गुरुवार को क्षेत्र में भारी भीड़ रही। जायरीनों ने दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम साहब, किलकिलि साहब, पीर गैबअली साहब और अब्दाल साहब आदि पर मन्नतें मांगी। वही अजमेर शरीफ के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए भी जायरीनों बड़ी संख्या में कलियर पहुंचे। कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि जायरीनों की भीड़ को देखते हुए दरगाह परिसर, पिपल चौक सहित अन्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती थी। साथ ही गंगनहर घाट पर गोताखोर की तैनाती की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें