मां शाकुंभरी देवी मंदिर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शरद पूर्णिमा के अवसर पर मोहम्मदपुर जट पावर हाउस स्थित मां शाकुंभरी देवी मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। श्रद्धालुओं ने देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। मेले में दंगल का आयोजन भी...
शरद पूर्णिमा के मौके पर मोहम्मदपुर जट पावर हाउस स्थित सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी मेले में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर दराज से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी और मेले का आनंद लिया। चार दिवसीय मेले में गुरुवार को दंगल का आयोजन भी होगा। मोहम्मदपुर जट्ट पावर हाउस स्थित तकरीबन एक एकड़ से ज्यादा भूमि पर मां शाकुंभरी देवी का भव्य मंदिर स्थापित है। यहां पर प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है। बुधवार अल सुबह से यहां श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था। मां शाकंभरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन शाम तक बनी रही। काफी संख्या में आई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां पुलिस बल तैनात किया गया था। देवी माता के दर्शन करने के बाद मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की। कुछ श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन भी किया। मोहम्मदपुर जट्ट के ग्राम प्रधान संजय ने बताया कि पावर हाउस स्थित माता का मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है। काफी दूरदराज से लोग यहां पर देवी के दर्शन करने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी मेले पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गुरुवार और शुक्रवार को दंगल का आयोजन भी होगा। इस दौरान नारसन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र सिंह, धीर सिंह, रवि कुमार, वैभव कुमार, देवी सिंह, आदेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।