धनौरी में बाजार रहे बंद, आवाजाही रही चालू
धनौरी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को मिला। इसी बीच धनौरी भगवानपुर हाइवे पर बड़े छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही। शासन...
धनौरी और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को मिला। इसी बीच धनौरी भगवानपुर हाईवे पर बड़े छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही। शासन द्वारा लगाए गए रविवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते सुबह से ही धनौरी के बाजार बन्द दिखाई दिए।
कोविड कर्फ्यू का धनौरी और आसपास के क्षेत्रो में व्यापक असर दिखने को मिला। आम दिनों में जहां लोग सुबह से ही बाहर निकलते थे वहीं रविवार को धनौरी के लोकल एरिया में सुबह से ही भीड़-भाड़ वाले इलाके वाली जगह खाली पड़े दिखाई दी। आवश्यक सेवाओं जैसे फल, सब्जी, मेडिकल, दवा, खानपान से संबंधित कुछ दुकानें ही खुली हुई दिखाई दी। धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिंह खत्री का कहना है कि कोविड कर्फ्यू की गाइड लाइंस का लोगों से सख्ती पालन कराया जा रहा है। उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।