मंगलौर बाजार से अतिक्रमण हटाया जाए
मंगलौर बाजार में अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर हिंदू जागरण मंच ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार और...
मंगलौर बाजार में अतिक्रमण के चलते आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को तमाम तरह की परेशानियां हो रही है। इस समस्या से छुटकारा पाने की मांग को लेकर नगर हिंदू जागरण मंच ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा को एक ज्ञापना सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जेएम को अवगत कराया कि मंगलौर के मुख्य बाजार तथा राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) की सर्विस रोड पर दोनों ओर अतिक्रमण है। इसके अलावा एसएस पब्लिक स्कूल से लेकर कपूर हॉस्पिटल तक तथा मंगलौर कोतवाली से मंगलौर पेट्रोल पंप राजवाहे की पुलिया तक दोनों साइड किए गए अतिक्रमण की वजह से परेशानी हो रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की। कहा कि अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम लगता है। जिससे राहगीरों को भी दिक्कतें होती हैं। इस दौरान जिला सह संयोजक हिंदू जागरण मंच हरिद्वार उत्तम सैनी, जिला संपर्क प्रमुख पुनीत भटनागर, रुड़की नगर सह संयोजक विशाल गोस्वामी, मंगलौर नगर सह संयोजक नरेंद्र करनवाल, कट्टर हिंदू सेना रुड़की अध्यक्ष रजत प्रजापति, प्रभात चौधरी, रेशमा नैथानी, अनुज, घनश्याम शर्मा, सुशील गौतम आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।