मंगलौर में स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मंगलौर, संवाददाता। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये की स्मैक बरामद की गई है।

बुधवार की देर शाम को मंगलौर पुलिस ने गंगनहर पटरी पर राणा फैक्ट्री के समीप चेकिंग अभियान चलाया था। एक बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने चेकिंग के लिए दोनों को रोकने का प्रयास किया तो उनके द्वारा अपनी बाइक को विपरीत दिशा में दौड़ा दिया और भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। तलाशी में जट बहादुरपुर थाना पथरी निवासी अमन के कब्जे से आठ ग्राम और बिझौली गांव निवासी शाबान के कब्जे से 6.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
आरोपियों के कब्जे से बरामद स्मैक की बाजारी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।