Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMan Threatens BDO Over Unpaid Wages in Khanpur Village Incident

खानपुरा बीडीओ से गाली गलौच व अभद्रता में मुकदमा दर्ज

लक्सर, संवाददाता। खानपुर के माड़ाबेला निवासी व्यक्ति गांव में तालाब खुदाई की मजदूरी मांगने बीडीओ के पास पहुंच गया। बीडीओ ने भुगतान ग्रामसभा से होने की

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 24 Dec 2024 04:43 PM
share Share
Follow Us on

खानपुर के माड़ाबेला निवासी व्यक्ति गांव में तालाब खुदाई की मजदूरी मांगने बीडीओ के पास पहुंच गया। बीडीओ ने भुगतान ग्रामसभा से होने की बात कही, तो उसने गालीगलौज व अभद्रता की। बीडीओ ने थाने में इसका मुकदमा दर्ज कराया है। बीडीओ खानपुर जगेंद्र सिंह राणा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गत दिवस माड़ाबेला गांव निवासी मुकेश पुत्र बल सिंह ब्लॉक मुख्यालय पर आकर उनसे मिला। मुकेश ने उनको बताया कि माड़ाबेला में मनरेगा योजना से तालाब की खुदाई व सफाई हुई है। उसने मजदूर के तौर पर इसमें काम किया है, जिसका पैसा उसे अभी तक नहीं दिया गया है। इसके बाद वह बीडीओ से ही मजदूरी का भुगतान मांगने लगा। बीडीओ ने कहा कि काम ग्रामसभा द्वारा कराया गया है। इसका भुगतान भी ग्रामसभा के स्तर से ही होगा।

आरोप है कि इससे मुकेश नाराज हो गया तथा उनसे गालीगलौच व अभद्रता करने लगा। साथ ही उनसे मारपीट करने पर उतारू हो गया। वहां मौजूद पीआरडी का जवान किसी तरह उसे कार्यालय से बाहर ले गया। इस दौरान उसने बीडीओ को जान से मारने की धमकी भी दी। एसओ खानपुर रविंद्र शाह ने बताया कि बीडीओ की तहरीर के आधार पर आरोपी मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें