शहद को लेकर दुकानदार और ग्राहक में मारपीट
झबरेड़ा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही तीन लोगों पर अपने पैसे मांगने पर गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए म
ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी दानिश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि लगभग एक महीने पहले गांव के ही आबुल से उसने 1200 रुपये का दो किलो शहद लिया था। बाद में शहर में शहद दिखाया गया तो अन्य लोगों ने शहद को नकली बताया। उसने शहद वापस कर 1200 रुपये वापस करने को कहा। कुछ दिन के बाद आबुल ने पैसे देने का वादा किया था। 10 सितंबर को जब वह अपने पैसे लेने गया तो आबुल और उसके दोनों बेटे बुरहान व कुर्बान ने मिलकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त तीनों ने उसके साथ उसे जान से मारने की नीयत से मारपीट की। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।