Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMan Assaulted by Gang While Transporting Sugarcane in Khanpur

बाइक सवार युवकों ने ट्रैक्टर चालक को पीटा

खानपुर थाने के न्यामतपुर गांव के दीपक को ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादते समय बाइकों पर सवार युवकों ने पीटा। युवकों ने पहले दीपक को बताया कि ट्रॉली की रस्सी खुली है, जैसे ही वह नीचे उतरा, उन पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 2 Jan 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on

खानपुर थाने के न्यामतपुर गांव निवासी दीपक अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर लक्सर चीनी मिल में आ रहा था। तभी पीछे से दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने उसे ओवरटेक करते हुए कहा कि ट्रॉली के पीछे की रस्सी खुली है और गन्ना नीचे गिरता हुआ आ रहा है। इस पर दीपक ट्रैक्टर रोककर जैसे ही नीचे उतरा तो युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। राहगीरों ने बामुश्किल उसे बचाया। दीपक का कहना है कि गांव के एक व्यक्ति से हाल ही में उसकी तकरार हुई थी। आरोप लगाया कि उसी ने गुंडे भेजकर उसे पिटवाया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें