Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMan Accuses Four Youths of Harassment Against His Wife in Village Incident

चार युवकों पर लगाया पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने चार युवकों पर उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 10 March 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
चार युवकों पर लगाया पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप

थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने चार युवकों पर उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम मोलना निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि नौ मार्च को उनके गांव में एक बारात आई हुई थी। जिस घर में बारात आई थी वहां पर निमंत्रण पर उसकी पत्नी खाना खाने गई थी। आरोप है कि जब उसकी पत्नी खाना खा रही थी, उसी समय चार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसी समय वह भी वहां पर खाना खाने के लिए पहुंच गया। इस पर पत्नी ने उसके साथ की गई छेड़छाड़ की जानकारी दी। जब उन्होंने पत्नी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस समय वहां पर गांव वालों के आ जाने पर मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।