Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीMake necessary changes in the study of chemical engineering

केमिकल इंजीनियरिंग पढ़ाई में करें जरूरी परिवर्तन

आवश्यक परिवर्तनों का पता लगाना रहा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनेसोटा (यूएसए) के केमिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 3 March 2021 05:50 PM
share Share

आईआईटी रुड़की के कैमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने प्रो. जेबी लाल मेमोरियल लेक्चर के चौथे संस्करण का आयोजन किया। ऑनलाइन लेक्चर में कैमिकल इंजीनियरिंग शिक्षण की समीक्षा और भविष्य के लिए आवश्यक परिवर्तनों का पता लगाना रहा।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनेसोटा (यूएसए) के कैमिकल इंजीनियरिंग एंड मटेरियल साइंस के एमेरिटस प्रोफेसर प्रो. एडवर्ड एल कुसलर जूनियर ने फ्यूचर ऑफ कैमिकल इंजीनियरिंग टीचिंग विषय पर व्याख्यान दिया। प्रो. एडवर्ड तीन बिंदुओं सिखाया जाने वाला मेटेरियल, इसे कैसे पढ़ाया जाना चाहिए और कोंटेंट में कैसे बदलाव आएगा, के बारे में बताया। वह बोले, भविष्य के लिए आवश्यक परिवर्तनों की खोज करने के लिए कैमिकल इंजीनियरिंग की शिक्षण पद्धति की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षण को उन विषयों पर केंद्रित किया जाना चाहिए, जिनका उपयोग छात्रों द्वारा अपने करियर के दौरान किए जाने की संभावना है।

आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत चतुर्वेदी ने कहा कि प्रो. जेबी लाल मेमोरियल लेक्चर के चौथे संस्करण के वक्ता के रूप में प्रो. एडवर्ड एल. कुसलर जूनियर की उपस्थिति से हम सभी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वह कैमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सभी के लिए एक प्रेरणा है। इस दौरान कैमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. वीसी श्रीवास्तव, प्रो. शिशिर सिन्हा, प्रो. दीपक कुमार ओझा, प्रो. आशीष यादव, प्रो. एचपी वेलुस्वामी और प्रो. सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें