Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीMain market is not getting rid of the problem of jam

मेन बाजार को जाम की समस्या से नहीं मिल रही निजात

रुड़की के मेन बाजार में भारी वाहनों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते बाजार में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। शनिवार को तीसरे दिन भी मेन बाजार में घुसे भारी माल वाहक वाहन ने लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 5 Sep 2020 04:00 PM
share Share

रुड़की के मेन बाजार में भारी वाहनों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते बाजार में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। शनिवार को दूसरे दिन भी मेन बाजार में घुसे भारी माल वाहक वाहन ने लोगों को परेशान किए रखा।

रुड़की के सभी बाजारों में जाम एक अहम समस्या बन चुकी है। जिसके लिए कई कार्ययोजनाएं पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ओर से बनाई गई, लेकिन योजनाएं धरातल पर नहीं दिखायी दे रही हैं। जिसके चलते बाजार में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। मेन बाजार में ई रिक्शा और भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बाजार के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग लगाए जरूर गए हैं। लेकिन उसके बाद भी बाजार में ई रिक्शा और भारी माल वाहक वाहन घुसते हैं और जाम का कारण बनते हैं। शनिवार को भी एक भारी माल वाहक वाहन मेन बाजार में जा घुसा से जिससे उसके आगे पीछे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि बाजार के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। लेकिन बाजार के जोड़ने वाले मार्ग से ई रिक्शा आती हैं। जबकि कई बार इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है।

000

पार्किंग की सुविधा नहीं होना भी कारण

रुड़की के बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोगों के वाहनों को पार्क करने की सुविधा नहीं है। जिससे सभी अपने वाहन दुकानों के बाहर ही खड़ा कर देते हैं। जिससे बाजार की सड़क और तंग हो जाती है। जबकि नगर निगम ने पड़ाव स्थित अपनी भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा हुआ है। लेकिन लम्बा समय बीत जाने के बाद भी अभी तो पार्किंग बनाने की कोई सुगबुगाहट नजर नहीं आती दिख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें