कंटेनमेंट जोन में लोगों को जागरूक किया
पुलिस ने देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण बनाए गए कंटेनमेंट जोन में लोगों को लाउडस्पीकर पर सरकार की एसओपी के बारे में...
पुलिस ने देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण बनाए गए कंटेनमेंट जोन में लोगों को लाउडस्पीकर पर सरकार की एसओपी के बारे में बताया।
कोतवाल प्रदीप चौहान के मुताबिक पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भिक्कमपुर, अलावलपुर, बाकरपुर, भोगपुर व खानपुर का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस टीमों ने उन्हें महामारी रोकने के लिए घर के भीतर रहने, बहुत जरूरी काम से बाहर निकलने पर मास्क लगाने व एक दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाकर रखने का आग्रह किया। साथ ही कंटेनमेंट जोन के भीतर रह रहे लोगों को किसी भी दशा में बाहर निकलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत है तो पुलिस से संपर्क करें। पुलिस उन्हें हर मदद घर पर मुहैया कराएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।