Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMade people aware in the Containment Zone

कंटेनमेंट जोन में लोगों को जागरूक किया

पुलिस ने देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण बनाए गए कंटेनमेंट जोन में लोगों को लाउडस्पीकर पर सरकार की एसओपी के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 19 May 2021 09:20 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण बनाए गए कंटेनमेंट जोन में लोगों को लाउडस्पीकर पर सरकार की एसओपी के बारे में बताया।

कोतवाल प्रदीप चौहान के मुताबिक पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भिक्कमपुर, अलावलपुर, बाकरपुर, भोगपुर व खानपुर का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस टीमों ने उन्हें महामारी रोकने के लिए घर के भीतर रहने, बहुत जरूरी काम से बाहर निकलने पर मास्क लगाने व एक दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाकर रखने का आग्रह किया। साथ ही कंटेनमेंट जोन के भीतर रह रहे लोगों को किसी भी दशा में बाहर निकलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत है तो पुलिस से संपर्क करें। पुलिस उन्हें हर मदद घर पर मुहैया कराएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें