लक्सर मिल ने 21.45 करोड़ का गन्ना भुगतान किया
लक्सर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि नवंबर 2024 से 25 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान पहले ही किसानों को कर दिया गया था। इसके बाद 26 से 31 दिसंबर तक का 21.45 करोड़ रुपये का भुगतान...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 9 Jan 2025 04:52 PM
लक्सर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि इस बार नवंबर 2024 में पेराई सत्र शुरू होने के बाद से 25 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान मिल द्वारा पहले किसानों को अदा कर दिया गया था। बताया कि इसके बाद 26 से 31 दिसंबर तक का कुल 21.45 करोड़ रुपये का भुगतान भी बीते बुधवार को लक्सर समेत जिले की सभी चार गन्ना समितियों में भेज दिया गया है। लक्सर गन्ना समिति के प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह ने धनराशि मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मिल से भेजा गया गन्ना भुगतान का पैसा जल्दी ही किसानो के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।