एसडीएम ने विवादित भूमि का मौका मुआयना किया
लक्सर, संवाददाता।सी पक्ष का पाया गया। एसडीम ने जांच रिपोर्ट जिले को भेजी है। लक्सर में खसरा संख्या 49 की कुल 0.3280 हेक्टेयर
लक्सर में दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि विवाद में डीएम के आदेश पर एसडीएम ने अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। भूमि रिकॉर्ड में श्रवण कुमार पक्ष के नाम दर्ज थी। मौके पर कब्जा भी उसी पक्ष का पाया गया। एसडीम ने आला अफसरों को जांच रिपोर्ट भेज दी है। लक्सर में खसरा संख्या 49 की कुल 0.3280 हेक्टेयर जमीन का आधा भाग लक्सर गांव के श्रवण कुमार और हरदयाल ने 1991 में खरीदी थी। भूमि का दाखिल खारिज उन्हीं के नाम पर हो चुका है। लक्सर गांव के ही मोहनलाल तथा चांदमल इस जमीन पर काफी समय से अपना दावा कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी, हरिद्वार से इसकी शिकायत की थी। उन्होंने एसडीएम लक्सर गोपाल सिंह चौहान से विवाद की जांच कर आख्या मांगी थी। आदेश पर एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ मौका मुआयना किया था। एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक रेवेन्यू रिकॉर्ड में जमीन श्रवण कुमार तथा हरदयाल के वारिस के तौर पर उनकी पत्नी रेखा रानी, बेटे सचिन गुप्ता, नितिन गुप्ता, समर गुप्ता के नाम पर दर्ज है। मौके पर भी वही लोग भूमि पर खेती करते हुए पाए गए हैं। दूसरे पक्ष मोहनलाल, चांदमल आदि के पक्ष में किसी न्यायालय से पारित कोई स्थगन आदेश भी वर्तमान में नहीं है। इसलिए जांच पड़ताल में फिलहाल इस भूमि पर श्रवण कुमार पक्ष का अधिकार सिद्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि बताया जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।