एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष के लिए बिके तीन नामांकन पत्र
लक्सर, संवाददाता। मंगलवार को लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। पहले दिन सोमवार को अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए

सोमवार को लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। पहले दिन अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन तथा उपाध्यक्ष, सचिव व पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। बाकी सभी पदों के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन पत्र ही खरीदा गया। एडवोकेट एसोसिएशन लक्सर की नई कार्यकारिणी गठन के लिए 4 अप्रैल से चुनाव प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत सोमवार को नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। मुख्य चुनाव आयुक्त जयपाल सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता विकास पंवार, राजकुमार, उदयपाल पंवार और कोषाध्यक्ष के लिए मुस्तकीम, जितेंद्र सिंह, राकेश वर्मा ने तीन-तीन नामांकन पत्र खरीदे हैं। उधर, उपाध्यक्ष पद के लिए ममता शर्मा, राजेंद्रनाथ मेहंदीरत्ता, सचिव के लिए सुनील कुमार आर्य, प्रवीण कुमार गोयल और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए नीरज सागर, दीपांकर कौशिक ने दो-दो नामांकन पत्र लिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।