सरकार की शह पर हो रहा श्रमिकों का शोषण: अतुल
लक्सर में महापंचायत का किया गया आयोजन,लक्सर में महापंचायत का किया गया आयोजन लक्सर, संवाददाता। लक्सर फायर फैक्ट्री के श्रमिकों द्वारा सोमवार को बुलाई

लक्सर की एक फैक्ट्री के श्रमिकों द्वारा सोमवार को बुलाई गई महापंचायत में भारी संख्या में भीड़ जुटी। इसमें पहुंचे मेरठ के सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा भाजपा बड़े उद्योगपतियों और सरमायादारों के इशारे पर चलने वाली पार्टी है। इनकी सरकर में गरीबों का हित सुरक्षित नहीं रह सकता। फैक्ट्री के श्रमिकों और प्रबंधन के बीच हर तीन साल में होने वाले एग्रीमेंट को लेकर दोनों के बीच इस पर विवाद चल रहा है। इससे नाराज श्रमिक यूनियन पिछले महीने से हड़ताल पर हैं। हड़ताल लंबी खींचने के बावजूद इसमें समझौता नहीं हुआ है। इसी को लेकर श्रमिकों ने सोमवार को लक्सर में महापंचायत बुलाई। उत्तराखंड के साथ ही यूपी के कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग शेखपुरी में आयोजित इस महापंचायत में पहुंचे। सभी ने फैक्ट्री प्रबंधन के रवैये पर नाराजगी जाहिर की। मेरठ से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है। भाजपा की सरकार अपनी नीतियां भी उन्हीं का हित ध्यान में रखकर बनाती हैं। इसलिए गरीब और मध्यम तबके के लोगों का हित भाजपा की सरकर में बिलकुल सुरक्षित नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।