कुछ पार्टी लोगों को बांटने का काम कर रही हैं: किरण
झबरेड़ा, संवाददाता। झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने शुक्रवार को मोहल्ला तेलियान में प्रचार कर समर्थन मांगा।
झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने शुक्रवार को मोहल्ला तेलियान में प्रचार कर समर्थन मांगा। उन्होंने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टी लोगों को बांटने का काम कर रही है। इन पार्टियों के प्रत्याशियों का विकास की ओर ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि कस्बेवासियों का आर्शीवाद मिला तो हर समस्या का समाधान कर कस्बे को चमन बनाया जाएगा। वहीं, आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी जैनब अंसारी ने मोहल्ला चौधरियान में डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने कस्बे वासियों से कहा कि जनता का समर्थन मिला तो इस बार कस्बे का बेहतर विकास होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।