छात्रों को नशे के प्रति जागरूक किया
कलियर। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत कलियर पुलिस ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। पुलिस ने छात
नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत कलियर पुलिस ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। पुलिस ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव और साइबर अपराध के बारे में भी बताया है। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि रविवार को परीक्षा देने आए छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई हैं। उन्होंने बताया छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव और साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक किया गया। इस दौरान इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार और एसआई वीरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।