विवादस्पद बयान पर झबरेड़ा विधायक ने मांगी माफी
विधायक ने बयान के लिए किसानों से माफी मांगी। 28 जनवरी को रुड़की में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत...
किसान आंदोलन को लेकर विवादास्पद बयान देने के बाद आलोचना झेल रहे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल बैकफुट पर आ गए। विधायक ने बयान के लिए किसानों से माफी मांगी।
28 जनवरी को रुड़की में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में झबरेड़ा विधायक ने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की निंदा की थी। आंदोलन को लेकर उन्होंने विवादास्पद बयान दिया था। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किसान संगठनों ने भी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया था। चौतरफा आलोचना झेल रहे विधायक ने बयान को लेकर माफी मांगी है। विधायक का कहना है कि किसान देश की शान और पहचान है। उनकी नजर में किसानों का अपमान देश का अपमान है। शब्दों का चयन उचित होना चाहिए था। विधायक का कहना है कि वह दुखी हैं और क्षमा प्रार्थी हैं। कहा कि वह मजदूर-किसान के बेटे हैं। किसान से अलग होकर उनका कोई अस्तित्व नहीं रह जाता। एक विधायक के तौर पर विधानसभा के भीतर और बाहर हमेशा यह प्रयास रहा है कि किसान हित की पहरेदारी करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।