भाजपा नेता की दुकान से 5 लाख के गहने चोरी
लक्सर। सीधड़ू गांव के राजेश गुप्ता भाजपा की जिला स्तरीय कार्यकारिणी के नेता हैं। उन्होंने गांव में मकान के नीचे वाले हिस्से में ज्वैलरी की दुकान खोल र

भाजपा नेता की दुकान से पांच लाख रुपये के गहने चोरी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल कर निरीक्षण किया। सीधड़ू गांव के राजेश गुप्ता भाजपा की जिला स्तरीय कार्यकारिणी के नेता हैं। उन्होंने गांव में मकान के नीचे वाले हिस्से में ज्वेलरी की दुकान खोल रखी है। सोमवार रात दुकान बंद करने के बाद वे परिवार समेत मकान की पहली मंजिल पर सो रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे पड़ोसी ने उनको फोन करके बताया कि उनकी बंद दुकान के भीतर से आवाजें आ रही हैं। राजेश ने नीचे झांका तो दुकान का शटर कुछ उठा हुआ था। वे शोर मचाते हुए नीचे आए। तब तक चोर भाग गए थे। बाद में उन्होंने चेक किया तो दुकान से लगभग 5 लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के गहने गायब मिले।
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि राजेश गुप्ता की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की एक टीम को चोरों की शिनाख्त करने में लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।