लक्सर-रुड़की रूट की कई ट्रेनें 24 अक्तूबर तक प्रभावित रहेंगी
लक्सर, संवाददाता। पंजाब में जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में शनिवार से रिमॉडलिंग का काम हो रहा है। इस दौरान लिए गए सात दिन के मेगा ब्लॉक में 24 ट
पंजाब में जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में शनिवार से रिमॉडलिंग का काम हो रहा है। इस दौरान लिए गए सात दिन के मेगा ब्लॉक में 24 ट्रेनों के संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें कई ट्रेन पंजाब से रुड़की और लक्सर होकर जाने वाली भी हैं। फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट स्टेशन पर 18 से 24 अक्तूबर तक यार्ड रिमॉडलिंग का काम होना है। इस मेगा ब्लॉक में 20 अक्तूबर में अमृतसर-कानपुर-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और दरभंगा-जालंधर-दरभंगा, अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन अंबाला में शॉर्ट टर्मिनेट (सफर समापन) की जाएंगी। सहरसा से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस भी 20 अक्तूबर को चंडीगढ़ में ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इनके अलावा 23 अक्तूबर को जम्मूतवी से सियालहाद, सियालदह एक्सप्रेस और अमृतसर से जयनगर क्लोन एक्सप्रेस को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। बताया कि जयनगर से अमृतसर, शहीद एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस व जयनगर से अमृतसर, सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन 24 अक्तूबर तक 30 से 60 मिनट लेट होकर चलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।