Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIqbalpur Sugar Mill Workers Protest 7-Month Salary Delay

वेतन नहीं मिलने पर मिल दफ्तर पर जड़ा ताला

इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारियों ने सात महीने से वेतन न मिलने पर वित्त विभाग के दफ्तर में ताले जड़ दिए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई बार वेतन देने का वादा किया गया, लेकिन आज तक वेतन नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 18 Oct 2024 06:11 PM
share Share

इकबालपुर शुगर मिल में कर्मचारियों ने सात महीने से वेतन नहीं मिलने पर मिल के वित्त विभाग सहित अन्य विभागों के दफ्तरों में ताले जड़ दिए। कर्मचारियों का कहना है कि वह कई वर्षों से शुगर मिल में काम कर रहे है, लेकिन पिछले सात महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। आरोप है कि मिल प्रबंधन कई बार वेतन देने का वादा कर चुका है, लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला। इससे उनके घरों में खाना, दवाई और बच्चों की फीस देने के लाले पड़ गए हैं। वहीं त्योहारों में भी दिक्कत होगी। शुक्रवार को शुगर मिल कर्मचारियों की ओर से वित्त विभाग के ऑफिस में और अन्य विभागों में ताले जड़ दिए। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलता तब तक ताले नहीं खोले जाएंगे। मिल में वित्त विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ मिल का कोई भी उच्च अधिकारी मिल में मौजूद नहीं था। गन्ना राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी का कहना है कि इकबालपुर शुगर मिल में कर्मचारियों की ओर से वेतन न मिलने पर तालाबंदी का पता लगने पर वह स्वयं मिल में आने वाले थे, लेकिन मिल महाप्रबंधक सुरेश शर्मा से फोन पर बात होने पर उन्होंने बुधवार को मिलने की बात कही। अब वह भी बुधवार को ही शुगर मिल में आएंगे। शुगर मिल की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी अवगत कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें