Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIqbalpur sugar mill sent check of 7 38 crore to committee

इकबालपुर शुगर मिल ने समिति को 7.38 करोड़ का चेक भेजा

शुगर मिल ने समिति को दस मार्च तक के भुगतान के लिए चेक भेज दिया है। 26 अपै्रल को शुगर मिल ने पेराई सत्र बंद कर दिया था। अभी मिल पर करीब 27 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान बचा हुआ है। सचिव कुलदीप सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 1 Sep 2020 03:31 PM
share Share

इकबालपुर शुगर मिल की ओर से सहकारी गन्ना समिति को दस मार्च तक के गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 7.38 करोड़ का चेक भेजा गया है। समिति अधिकारियों का कहना है कि अगले सप्ताह पैसा किसानों के खातों में भेजा जाएगा।

गन्ना मूल्य भुगतान समय से नहीं मिलने के कारण किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों से जुड़े विभिन्न संगठन मिल प्रबंधन और समिति अधिकारियों से जल्द बकाया भुगतान करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इकबालपुर शुगर मिल की ओर से गत वर्ष के पेराई सत्र का 29 फरवरी तक भुगतान किया जा चुका है। शुगर मिल ने समिति को दस मार्च तक के भुगतान के लिए चेक भेज दिया है। 26 अप्रैल को शुगर मिल ने पेराई सत्र बंद कर दिया था। अभी मिल पर करीब 27 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान बचा हुआ है। सचिव कुलदीप सिंह तोमर ने बताया कि मिल की ओर से 7.38 करोड़ का चेक भेजा गया है। बताया कि इस सप्ताह चेक भुनाने के बाद अगले सप्ताह किसानों के खातों में पैसे भेज दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें