इकबालपुर शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र संपंन
इकबालपुर शुगर मिल ने इस सत्र का गन्ना पेराई का काम शाम पंाच बजे बंद कर दिया। इकबालपुर शुगर मिल की ओर से गन्ना पेराई सत्र समाप्त कर मिल बंद कर दिया गया। गन्ना प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि गन्ना आवक...
इकबालपुर शुगर मिल ने इस सत्र का गन्ना पेराई का काम शाम पांच बजे बंद कर दिया। इकबालपुर शुगर मिल की ओर से गन्ना पेराई सत्र समाप्त कर मिल बंद कर दिया गया। गन्ना प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि गन्ना आवक बंद होने के कारण ही मिल द्वारा गन्ना पेराई बंद की गई। मिल छह अप्रैल को ही बंद करने की घोषणा की गई थी, लेकिन क्षेत्रीय विधायक की मांग होने के कारण एक दिन बढ़ाकर सात अप्रैल को मिल का गन्ना पेराई सत्र बंद किया गया। इस सत्र में मिल द्वारा मात्र पैंतालीस लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई। गत सत्र में 67 लाख 35 हजार कुंतल गन्ने का बकाया भुगतान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सरकार द्वारा सोफ्ट लोन दिया जा रहा है। उसकी मिलने की कुछ प्रक्रिया बाकी है। सोफ्ट लोन मिलते ही उससे गन्ना भुगतान किया जाएगा। शुगर मिल पर इस सत्र का गन्ना बकाया भुगतान लगभग 125 करोड़ रुपया है तो पिछले सत्र का 72 करोड़ रुपया बकाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।