Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIqbalpur Sugar Mill Payment Dispute Escalates Ex-Chairman Calls for Government Intervention

चीनी मिल को अपने संरक्षण में चलाए सरकार

रुड़की, संवाददाता। इकबालपुर चीनी मिल के बकाया भुगतान नहीं देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इकबालपुर गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मांगेराम चौधरी ने

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 21 Aug 2024 06:53 PM
share Share

इकबालपुर चीनी मिल के बकाया भुगतान नहीं देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इकबालपुर गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मांगेराम चौधरी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार को अब सख्त कदम उठाना होगा। चीनी मिल को अपने संरक्षण में चलवाना होगा। बुधवार को साकेत में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व चेयरमैन मांगेराम चौधरी ने कहा कि पेराई सत्र 2017-18 का 106 करोड़ रुपये का बकाया है। इसके अलावा इस पेराई सत्र का 10 करोड़ रुपये बकाया है। मिल प्रबंधन किसानों का शोषण कर रहा है। इसकी वजह से किसानों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अब मिल प्रबंधन की ओर से बैंकों को गिरवी रखी गई जमीन को बेचा जा रहा है। सरकार को चाहिए कि वह इकबालपुर चीनी मिल के क्षेत्र के किसानों को इस बात की छूट दें कि वह किसी भी चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति कर सकें। उन्होंने किसानों के गन्ने का भुगतान दिलाए जाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें