इकबालपुर शुगर मिल ने सात करोड़ का भुगतान किया
भुगतान में पिछड़ने के कारण गन्ना आयुक्त ने इकबालपुर शुगर मिल को नोटिस भी भेजा है। शुगर मिल ने 12 दिसंबर को नए पेराई सत्र की शुरुआत की थी। अभी तक शुगर मिल ने 30 दिंसबर तक का भुगतान किया...
इकबालपुर शुगर मिल की ओर से गन्ना विकास सहकारी समिति को 7 करोड़ का भुगतान भेजा गया है। इस भुगतान से नए पेराई सत्र के 7 जनवरी तक का भुगतान किया जाएगा। भुगतान होने से किसानों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।
इकबालपुर शुगर मिल गन्ना मूल्य भुगतान करने को लेकर हमेशा से पिछड़ता आया है। जिसके कारण किसानों को आर्थिंक तंगी से जूझना पड़ रहा है। भुगतान में पिछड़ने के कारण गन्ना आयुक्त ने इकबालपुर शुगर मिल को नोटिस भी भेजा है। शुगर मिल ने 12 दिसंबर को नए पेराई सत्र की शुरुआत की थी। अभी तक शुगर मिल ने 30 दिंसबर तक का भुगतान किया है। नए पेराई सत्र का करीब 60 करोड़ बकाया है। समिति अधिकारियों का कहना है कि सात जनवरी तक का करीब 7 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। गन्ना मूल्य भुगतान से किसानों को कुछ हद तक राहत की सांस मिलेगी। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मिल द्वारा सात जनवरी तक की एडवाइज भेजी गई है। उन्होनें बताया कि जल्द ही भुगतान किसानों के खातों में भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।