इकबालपुर शुगर मिल ने बीस मार्च तक का भुगतान किया
इकबालपुर शुगर मिल ने गन्ना विकास समिति को 20 मार्च तक के भुगतान के लिए 5.70 करोड़ रुपये खाते में भेज दिया है। विगत पेराई सत्र का करीब 20 करोड़ रुपये बकाया बचा हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि अक्टूबर...
इकबालपुर शुगर मिल ने गन्ना विकास समिति को 20 मार्च तक के भुगतान के लिए 5.70 करोड़ रुपये खाते में भेज दिया है। विगत पेराई सत्र का करीब 20 करोड़ रुपये बकाया बचा हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि अक्तूबर में किसानों का पूरा भुगतान हो जाएगा।
किसानों को गन्ने मूल्य का भुगतान समय से नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द से जल्द गन्ने के भुगतान को लेकर किसानों के संगठन से जुड़े लोग समिति अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी लगातार गुहार लगाई जा रही है। लॉकडाउन के बाद से चीनी की बिक्री कम होने के कारण मिल की भुगतान करने की गति धीमी पड़ गई है। बीते वर्ष 26 अप्रैल को मिल ने पेराई सत्र समाप्त कर दिया था। इकबालपुर शुगर मिल ने पिछले पेराई सत्र का दस मार्च तक का भुगतान कर दिया था। अब शुगर मिल की ओर से सहकारी विकास समिति के खाते में 5.79 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। भेजी गई रकम से किसानों का बीस मार्च तक का गन्ना मूल्य भुगतान किया जाएगा। अभी भी शुगर मिल पर बीस करोड़ रुपये बकाया बचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि अक्तूबर में इकबालपुर शुगर मिल का भुगतान पूरा होने की उम्मीद है। समिति सचिव कुलदीप सिंह तोमर ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल की ओर से बीस मार्च तक के लिए भुगतान भेज दिया गया है। बताया कि गुरुवार से पैसा किसानों के खातों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।