Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIqbalpur sugar mill completely closed due to nine cans

नौ केन के चलते इकबालपुर शुगर मिल पूर्णतया बंद

इकबालपुर शुगर मिल द्वारा वर्तमान गन्ना पेराई सत्र का समापन रविवार को कर दिया गया। इस सत्र में 45 लाख 36 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की गई। इकबालपुर शुगर मिल कई दिनों से गन्ना कम होने से नौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 26 April 2020 05:24 PM
share Share

इकबालपुर शुगर मिल ने वर्तमान गन्ना पेराई सत्र का समापन रविवार को कर दिया। इस सत्र में 45 लाख 36 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की गई।इकबालपुर शुगर मिल कई दिनों से गन्ना कम होने से नौ केन की स्थिति में चल रहा था। इससे मिल प्रबंधन ने रविवार दोपहर इस गन्ना पेराई सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी। मिल मुख्य प्रबंधक सुरेश शर्मा व गन्ना प्रबंधक ओमपाल तोमर ने बताया कि शुगर मिल देर से चलने पर भी इस सत्र में 45 लाख 31 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की गई थी। इस सत्र में मिल ने 5 फरवरी तक का गन्ना भुगतान कर दिया है। इस वर्ष गन्ने से चीनी की रिकवरी 11.40 कुंतल रही। गत वर्ष यह रिकवरी 11.10 कुंतल थी। मिल प्रबंधन का कहना है कि गन्ना पेराई व रिकवरी बढ़ना किसानों द्वारा सहयोग का फल है। मिल प्रबंधन की ओर से क्षेत्र में गन्ने की फसल में क्या रोग है और उस रोग के निदान के लिए एक टीम बनाई जाएगी। वह क्षेत्र में समय-समय पर खेतों में सर्वे करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें