इकबालपुर मिल ने 7.32 करोड़ का भुगतान किया
अपेक्षा गन्ना मूल्य भुगतान करने को लेकर पिछड़ा हुआ है। जिसके चलते किसानों को भी आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। शुगर मिल पर पूराना और नए पेराई सत्र का मिलाकर करीब करोड़ किसानों का भुगतान बकाया...
इकबालपुर शुगर मिल ने नए पेराई सत्र का 31 दिसंबर तक के गन्ना मूल्य के 7.32 करोड़ रुपये का भुगतान भेज दिया है। समिति अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पैसा किसानों के खातों में भेज दिया जाएगा। अभी भी नए पेराई सत्र का करीब 55 करोड़ का भुगतान बकाया है।
इकबालपुर शुगर मिल अन्य शुगर मिलों की अपेक्षा गन्ना मूल्य भुगतान करने को लेकर पिछड़ी हुई है। इसके चलते किसानों को भी आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। शुगर मिल पर पुराना और नए पेराई सत्र का मिलाकर करीब करोड़ किसानों का भुगतान बकाया है।
मिल ने 12 दिसंबर को इशुगर पेराई सत्र की शुरुआत की थी। अभी तक मिल करीब 19.55 लाख कुंतल गन्ना पेराई हो चुकी है। नए पेराई सत्र का थोड़ा थोड़ा भुगतान करने से किसानों को कुछ हद तक राहत की सांस मिली है। मिल प्रबंधन और सहायक गन्ना आयुक्त के ज्वांइट खाते से चीनी और शिरा बेचकर किसानों का भुगतान किया जा रहा है।
मिल ने पिछले पखवाड़े 24 दिसंबर तक का भुगतान किया था। उसके बाद समिति को 31 दिसंबर तक के भुगतान के लिए एडवाइज भेजी गई थी। सहायक गन्ना आयुक्त ने बताया कि शुगर मिल ने 31 दिंसबर तक के भुगतान खाते में भेज दिया है। बताया कि जल्दी ही किसानों के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।