Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIqbalpur mill notices the closure of the mill at the gate

इकबालपुर मिल ने मिल बंदी का नोटिस गेट पर किया चस्पा

यह आपूर्ति मिल पेराई कार्य चलाने में कम पड़ रही है। 36 हजार कुंतल से कम पर मिल में गन्ना पेराई नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 15 March 2021 04:20 PM
share Share

इकबालपुर शुगर मिल गन्ने की कमी से जूझ रहा है। गन्ना आपूर्ति कम होने से मिल बंदी की प्रथम सूचना मिल गेट पर लगाकर किसानों को सूचित कर दिया गया है।

मिल प्रबंधन की ओर से किसानों की मिल बंदी की प्रथम सूचना दे दी गई है। मिल गन्ना प्रबंधक ओम पाल तोमर ने बताया कि कई दिनों से मिल में गन्ना आपूर्ति कम हो रही है। इस समय मात्र 36 हजार कुंतल गन्ना आपूर्ति हो रही है। यह आपूर्ति मिल पेराई कार्य चलाने में कम पड़ रही है। 36 हजार कुंतल से कम पर मिल में गन्ना पेराई नहीं हो सकती। चार दिन पूर्व भी दो दिन मिल में गन्ना पेराई नहीं हो सकी। गन्ना आपूर्ति कम होने की वजह से ही मिल बंद रही। गन्ना आपूर्ति कम होने के कारण 18 मार्च को मिल बंद करने के लिए नोटिस चस्पा कर किसानों को बताया गया है। किसी किसान के पास खेती में गन्ना खड़ा होने से वह मिल को अपना गन्ना सप्लाई कर सकता है। अभी तक मिल द्वारा 47 लाख गन्ना पेराई इस सत्र में किया जा चुका है। गन्ना प्रबंधक का कहना है कि उच्चाधिकारियों को मिल बंदी की सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें