Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsIPS Officer Kush Mishra Cracks Down on Betting Racket in Lal Kurti Area

सट्टा पकड़ने गए प्रशिक्षु आईपीएस को सटोरियों ने घेरा

सिविल लाइन कोतवाली के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कुश मिश्रा ने लालकुर्ती क्षेत्र में सट्टा खेलने की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान सटोरियों ने उनका विरोध किया, लेकिन अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 13 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
सट्टा पकड़ने गए प्रशिक्षु आईपीएस को सटोरियों ने घेरा

सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी बने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कुश मिश्रा ने बीते बुधवार की देर रात सट्टा खेलने की सूचना पर लालकुर्ती क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान आठ से दस सटोरियों ने उन्हें घेर लिया। स्थिति को भांपते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को भगाया। पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कुश मिश्रा ने बताया कि बीते बुधवार की रात सूचना मिली कि लालकुर्ती क्षेत्र में सट्टे का खेल खेला जा रहा है। इसके तुरंत बाद वह सादी वर्दी में ही अपने गनर और हमराह के साथ लालकुर्ती के लिए रवाना हो गए और छापेमारी की। जिसका सटोरियों ने विरोध शुरू कर दिया। स्थिति को भांपते हुए तत्काल अन्य पुलिस को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा प्रभारी रुड़की को सूचना मिली थी कि लालकुर्ती में सट्टा का काम चल रहा है। जिसके बाद उन्होंने दबिश दी थी। मौके पर कुछ लोग सट्टा खेलते हुए मिले। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें